T20 World Cup 2024: हार्दिक पांड्या ने पाकिस्तान के खिलाफ बनाया ये रिकॉर्ड
- byEditor
- 10 Jun, 2024
इंटरनेट डेस्क। भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 6 रनों से हरा दिया। भारतीय टीम ने पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तानी टीम को 120 रनों का टारगेट दिया। इसके बाद पाकिस्तानी टीम 20 ओवर में सिर्फ 113 रन ही बना सकी। इस मैच में हार्दिक पांड्या ने शानदार गेंदबाजी की और मैच में दो विकेट लेकर रिकॉर्ड बनाया।
हार्दिक पांड्या ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में 4 ओवर फेंक कर 24 रन दिए और दो विकेट हासिल किए। इसी के साथ वह टी20 इंटरनेशनल में पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय बॉलर बन गए हैं।
उन्होंने सभी भारतीय खिलाड़ियों को पीछे छोड़ते हुए नंबर 1 पर कब्जा कर लिया है। उन्होंने अभी तक पाकिस्तान के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में कुल 13 विकेट लिए है। वहीं भुवनेश्वर कुमार दूसरे नंबर पर हैं। उनके नाम 11 विकेट हैं। भारतीय टीम के युवा गेंदबाज अर्शदीप सिंह तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने पाकिस्तान टीम के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में 7 विकेट हासिल किए हैं।
pc- www.espncricinfo.com