T20 World Cup 2026: बांग्लादेश टीम भारत में टी20 वर्ल्ड कप खेलेगी या नहीं, आज हो जाएगा तय
- byShiv
- 22 Jan, 2026
इंटरनेट डेस्क। भारत और श्रीलंका की मेजबानी में होने जा रहे टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश की टीम भारत में आकर मैच नहीं खेलना चाहती है। ऐसेे में कई दिनों से चल रही इस बहस के बाद अब बांग्लादेश सरकार के खेल सलाहकार आसिफ नजरुल ने आज राष्ट्रीय क्रिकेट टीम की बैठक बुलाई है। इसमें फैसला हो सकता है कि 7 फरवरी से होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश टीम भारत आएगी या नहीं। बैठक ढाका के होटल इंटरकॉन्टिनेंटल में दोपहर 3 बजे होगी।
21जनवरी को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की उस मांग को खारिज कर दिया, जिसमें भारत की बजाय श्रीलंका में मैच कराने की मांग की गई थी। बीसीबी ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए यह मांग रखी थी।
आईसीसी बोर्ड की बैठक में 16 में से 14 सदस्य देशों ने बीसीबी के प्रस्ताव के खिलाफ वोट किया। सिर्फ पाकिस्तान ने समर्थन किया। इसके बाद आईसीसी ने साफ किया कि टूर्नामेंट के शेड्यूल और वेन्यू में कोई बदलाव नहीं होगा।
pc- ndtv sports






