Team India: कप्तान बनते ही गिल ने रोहित और विराट को लेकर बोल दी बड़ी बात, दोनों को बता दिया...
- byShiv
- 26 May, 2025

इंटरनेट डेस्क। जून में टीम इंडिया को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी हैं और इंग्लैंड दौरे के लिए टीम का ऐलान भी हो चुका हैं, टीम की कमान नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल को मिल चुकी है। ऐसे में गिल का कहना हैं कि रोहित शर्मा और विराट कोहली की नेतृत्व शैली एक-दूसरे से काफी अलग थी, लेकिन इन दोनों दिग्गजों और स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भारतीय टीम को विदेशों में टेस्ट सीरीज़ जीतने का ब्लूप्रिंट दिया है।
गिल को शनिवार को भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान नियुक्त किया गया। उनके नेतृत्व में टीम का पहला असाइनमेंट इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज़ है, जहां उनके पास कोहली और रोहित जैसे वरिष्ठ खिलाड़ी नहीं होंगे।
गिल ने रविवार को बीसीसीआई द्वारा जारी एक वीडियो में कहा, रोहित भाई, विराट भाई और अश्विन भाई जैसे खिलाड़ियों ने हमें वो ब्लूप्रिंट दिया है कि विदेश में कैसे टूर करना है और मैच व सीरीज़ कैसे जीतनी है।
pc- business-standard.com