Team India: इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान, वैभव सूर्यवंशी को मिली जगह, आयुष म्हात्रे होंगे कप्तान
- byShiv
- 23 May, 2025

इंटरनेट डेस्क। इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की अंडर 19 टीम का ऐलान हो गया है। इस दौरे पर भारतीय टीम 24 जून से 23 जुलाई तक एक वॉर्म-अप, पांच वनडे और दो मल्टी-डे मैच खेलेगी। खबरों की माने तो इस दौरे के लिए 17 साल के आयुष म्हात्रे को भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है।
वहीं आईपीएल में जबरदस्त प्रदर्शन करने वाले 14 साल के वैभव सूर्यवंशी को भी टीम में जगह मिली है। वैभव और आयुष दोनों ने ही आईपीएल में धूम मचाकर रख दी है। (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) के सचिव देवजीत सैकिया ने बताया कि इस टीम की उपकप्तानी अभिज्ञान कुंडू को दी गई है।
सूर्यवंशी ने पिछले साल चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के खिलाफ पहले युवा टेस्ट में शतक बनाया था। दूसरी ओर 17 साल के म्हात्रे ने 9 प्रथम श्रेणी मैच और 7 लिस्ट-ए मैच खेले हैं। सलामी बल्लेबाज ने इस सीजन के बीच में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ की जगह ली थी जो कोहनी की चोट के कारण बाहर हो गए थे।
pc- parbhat khabar