Team India: आज ही के दिन दूसरी बार भारत ने जीता था वनडे विश्व कप, दोहराया गया था इतिहास

इंटरनेट डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम के लिए आज का दिन बहुत बड़ा हैं और इस दिन को ना तो खिलाड़ी और ना ही टीम के फैंस कभी भूलना चाहते है। जी हां भारतीय क्रिकेट टीम ने 2 अप्रैल 2011 के दिन दूसरी बार वनडे विश्व कप जीता था। यह विश्कप महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने श्रीलंका को हराकर जीता था।

बता दें की इस मैच में गौतम गंभीर ने 97 और कप्तान धोनी ने नाबाद 91 रन की पारी खेल टीम इंडिया को जीत दिलाई थी। इस जीत के साथ भारतीय टीम ने 28 साल बाद विश्व कप जीतएा था। इससे पहले भारत ने कपिल देव की कप्तानी में पहला वनडे विश्व कप साल 1983 में जीता था। 

बता दें की वानखेड़े में खेले गए इस मुकाबले में श्रीलंका ने पहले खेलते हुए निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट पर 274 रन बनाए थे। जवाब में टीम इंडिया ने 48.2 ओवर में लक्ष्य हासिल कर विश्व कप फाइनल खिताब को अपने नाम किया था।

pc- www.gqindia.com