Team India: भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान बने शुभमन गिल, इंग्लैंड दौरे के लिए 18 सदस्यीय टीम का ऐलान
- byShiv
- 24 May, 2025

इंटरनेट डेस्क। भारतीय टेस्ट टीम से कप्तान रोहित शर्मा के संन्यास के बाद जगह खाली थी और जून में टीम को इंग्लैंड का दौरा करना हैं और पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। ऐसे में इंग्लैंड दौरे के लिए आज टीम का ऐलान हो गया हैं और टीम को नया कप्तान भी मिल गया है। जी हां बल्लेबाज शुभमन गिल भारतीय टेस्ट टीम के नए कप्तान बनाए गए हैं।
जानकारी के अनुसार ऋषभ पंत उप-कप्तान होंगे। मुंबई में हुई मीटिंग में इसका ऐलान किया गया हैं। बता दें कि इंग्लैंड दौरे के लिए 18 सदस्यीय टीम की घोषणा भी हो चुकी है। जिसके लिए टीम के कई खिलाड़ियों की वापसी भी हुई है। बता दें की कोहली भी टेस्ट से रिटायरमेंट ले चुके है। ऐसे में साई सुदर्शन और करुण नायर को टीम में जगह मिली है। वहीं शार्दुल ठाकुर की टीम में वापसी हुई है
भारतीय टीम
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत ( विकेटकीपर, उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नीतीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दूल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव।
pc- hindustan