Sports
Australia के इस गेंदबाज ने एक ओवर में कर डाली 18 बॉल, इस शर्मनाक काम के लिए...
- byShiv
- 30 Jul, 2025

इंटरनेट डेस्क। विश्व चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 का 14वां मुकाबला पाकिस्तान चैंपियन बनाम ऑस्ट्रेलिया चैंपियन के बीच खेला गया। मैच में पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 10 विकेट से हराया। मैच में कुछ ऐसा देखने का मिला है, जिसकी कल्पना किसी ने भी नहीं की होगी।
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया चैंपियन के तेज गेंदबाज जॉन हेस्टिंग्स 18 गेंद फेंकने के बाद भी अपना ओवर पूरा नहीं कर सके। ऑस्ट्रेलिया चैंपियन की तरफ से 8वां ओवर डालने आए जॉन हेस्टिंग्स ने इस ओवर में 12 वाइड और 1 नो बॉल डाली।
इस ओवर में 13 एक्स्ट्रा गेंदें डाली। कुल मिलाकर वह 18 गेंदें फेंकने के बाद भी वह अपना ओवर पूरा नहीं कर सके। इस दौरान हेस्टिंग्स केवल 5 लीगल गेंदें ही फेंक सके। हेस्टिंग्स ने इस ओवर में 20 रन खर्च किए। इसी ओवर में मैच भी खत्म हो गया।
pc- scroll-in.translate.goog