TMKOC: दिशा वकानी के शो में वापसी को लेकर बड़ा खुलासा, दयाबेन करने जा रही अब...

इंटरनेट डेस्क। तारक मेहता का उल्टा चश्मा टीवी इंडस्ट्री का सबसे पॉपुलर शो है। यह शो सालों से दर्शकों की पसंद बना हुआ हैं, लेकिन पिछले कुछ सालों में ये शो और शो के निर्माता असित मोदी काफी विवादों में भी रहे। वहीं शो की लीड दिशा वकानी के इस शो में वापस आने की भी खबरे सामने आ रही थी।  

इस बीच दिशा वकानी के भाई मयूर वकानी ने दिशा के शो में वापसी न करने की वजह का खुलासा कर दिया है। दिशा वकानी के ऑन-स्क्रीन और रियल लाइफ भाई मयूर वकानी ने ई-टाइम्स के साथ बातचीत में खुलकर असित मोदी के शो में दिशा के नजर ना आने की वजह बताई है।

मयूर ने बताया कि दिशा शो में दयाबेन के रूप में वापसी नहीं कर रही हैं, क्योंकि वह फिलहाल अपना पूरा समय अपने परिवार को देना चाहती हैं और अपने बच्चों की परवरिश में व्यस्त हैं। मयूर वकानी ने इस बारे में बात करते हुए कहा मैंने उनकी जर्नी को बेहद करीब से देखा है, क्योंकि मैं उससे दो साल बड़ा हूं। एक बात जो मुझे समझ आई है वो ये है कि जब आप ईमानदारी और विश्वास के साथ अपना काम करते हैं, तो आपको ईश्वर का आशीर्वाद मिलता है।

pc- jagran