Travel Tips: जाना हैं आपको भी घूमने तो फिर इस बार चले जाएं आप रत्नागिरी

इंटरनेट डेस्क। आप अभी महाराष्ट्र राज्य के दौरे पर हैं या फिर आपका जाने का मन हैं तो फिर ये खबर आपके लिए काम की है। जी हां, आपको बता दें यहां भी घूमने के लिए एक से बढ़कर एक जगह है। ऐसे में आप वीकेंड में घूमने का प्लॉन बना सकते है। ऐसे में इस बार आप घूमने के लिए रत्नागिरी जा सकते है।

रत्नागिरी की इन जगहों का करें दीदार

रत्नागिरी महाराष्ट्र का एक खूबसूरत जिला है, जहां के समुद्र तट, प्राकृतिक सौंदर्य और ऐतिहासिक स्थल आपको पसंद आएंगे। ऐसे में आप यहां घूमने का प्लॉन तैयार कर सकते है। 

रत्नागिरी की तीर्थ गंगा

अगर आप रत्नागिरी का प्लान बना रहे हैं, तो रत्नागिरी से कुछ ही दूरी पर मौजूद तीर्थ गंगा एक पवित्र नदी है, जहां आप जा सकते है। यहा नदी के किनारे बैठकर नेचुरल खूबसूरत नजारे का लुत्फ उठा सकते है।