Travel Tips: चैत्र नवरात्रि में आ रहे हैं बीकानेर तो फिर नहीं भूले करणी माता मंदिर में दर्शन करना

इंटरनेट डेस्क। चैत्र नवारात्रि की शुरूआत होने जा रही हैं और आप भी अगर इस नवरात्रि में माता के मंदिर में जाना चाहते हैं तो फिर आज आपको बता रहे हैं ऐसे मंदिर के बारे में जहां आप जा सकते हैं और दर्शन कर सकते हैं। जी हां यह मंदिर हैं राजस्थान के बीकानेर में और वो हैं करणी माता का मंदिर। बता दें की यह मंदिर पर्यटकों के बीच काफी मशहूर है।

क्या हैं खास 
बता दें की मंदिर बीकानेर से 30 किमी दूर हैं और अब चैत्र नवरात्रि में आपको यहां खूब भक्त दिखाई देंगे। बताया जाता हैं की करणी माता मंदिर का निर्माण 20वीं शताब्दी में हुआा था। मंदिर की पूरी संरचना संगमरमर से बनी है और इसकी वास्तुकला मुगल शैली से मिलती जुलती है। बीकानेर की करणी माता की मूर्ति मंदिर के अंदर गर्भगृह के भीतर विराजमान है।

चूहों की हैं भरमार
बता दें की बीकानेर में करणी माता मंदिर अपनी वास्तुकला के अलावा चूहों के लिए भी फेमस है। बताते है की यह मंदिर 25,000 से ज्यादा चूहों का घर है, जिन्हें अक्सर ही यहां घूमते देखा जाता है। 

pc- navbharat