Travel Tips: बारिश के इस सीजन में पहुंच जाए आप भी मध्यप्रदेश के मिनी गोवा
- byEditor
- 12 Aug, 2024
इंटरनेट डेस्क। आप भी इस बार घूमने नहीं जा सके है और आप अब काम से पूरी तरह बोर हो चुके है और कही घूमने जाने का प्लान कर रहे है तो मौसम भी अच्छा हैं और बारिश भी हो रही है। ऐसे में इस बार आप घूमने के लिए मध्यप्रदेश जा सकते है। यहां आप एमपी के मिनी गोवा में घूम सकते है। यह जगह ऐसे लगती है जैसे आप गोवा में है।
मध्य प्रदेश का मिनी गोवा
आपको बता दें की एमपी का मिनी गोवा मंदसौर में है। यहा एक छोटा सा गांव है, जिसका नाम कंवला है। यह एकदम चंबल नदी के किनारे पर बसा है। नदी का किनारा काफी चौड़ा है और यह गोवा जैसा फिल देता है। यहां नदी के बीचो-बीच दो-दो बड़ी चट्टानें हैं, जो बिल्कुल आईलैंड जैसी दिखती हैं।
नजारा देख हो जाएंगे खुश
आप जब इस मानसून के मौसम में यहां आएंगे तो आप कंवला का सनसेट देख खुश हो जाएंगे। इसका नजारा अद्भुत है। प्राकृतिक और उसकी खूबसूरती आपको पसंद आएगी।
pc -news18