Travel Tips: रिवर राफ्टिंग के लिए ऋषिकेश ही नहीं जा सकते हैं आप इन खूबसूरत सी जगहों पर
- byShiv
- 23 Oct, 2025

इंटरनेट डेस्क। आज के समय में घूमने का शोक हर किसी को होता हैं, आपको भी होगा। वैसे भारत में घूमने के लिए जगहों की कोई कमी नहीं है। लेकिन लोगों को अब एडवेंचर टूरिज्म की लोकप्रियता भी भाने लगी है। खासकर युवाओं के बीच रिवर राफ्टिंग का क्रेज काफी बढ़ रहा है। अगर आप भी राफ्टिंग का मजा लेना चाहते हैं तो फिर ये खबर आपके लिए है। हम आपको बताएंगे की ऋषिकेश के अलावा आप कहा जा सकते है।
रिवर बीस, कुल्लू-मनाली
हिमाचल प्रदेश का कुल्लू-मनाली सिर्फ हनीमून डेस्टिनेशन नहीं है, बल्कि राफ्टिंग के शौकीनों के लिए भी बेहतरीन जगह है, पाइन के जंगलों और गहरी घाटियों के बीच बहती बीस नदी में राफ्टिंग का रोमांच और भी बढ़ जाता है।
रिवर जांस्कर, लद्दाख
इसके अलावा लद्दाख की जांस्कर नदी में राफ्टिंग करना एक अलग ही एक्सपीरियंस होता है, ऊंचे पहाड़ों और गहरी घाटियों के बीच बहती यह नदी एडवेंचर लवर के लिए किसी सपने से कम नहीं है। आप यहां भी आ सकते है।
pc- newsbytesapp.com