इंटरनेट डेस्क। सर्दियों का सीजन चल रहा है और अब फरवरी महीने के बाद हल्की गर्मियों की शुरूआत हो जाएगी। ऐस में कई लोग इस सीजन में घूमने जाने का प्लॉन बनाते है। आप भी अगर इस सीजन में कही घूमने जाने की तैयारी कर रहे हैं तो फिर ये खबर आपके लिए काम की है।
महाबलेश्वर
आप इस बार महाराष्ट्र के सतारा जिले में बसे हिल स्टेशन महाबलेश्वर जा सकते हैं यह आम टूरिस्ट की फेवरेट प्लेस है, बल्कि कई बॉलीवुड स्टार्स की भी यह फेवरेट जगह है। ठंड के दौरान महाबलेश्वर की वादियां एक हरे कालीन से ढक जाती हैं। रास्तों पर मौजूद हल्की धुंध, मन को सुकून देती हैं।
बोटिंग और वेन्ना लेक का सौंदर्य
वेन्ना लेक महाबलेश्वर की सबसे प्रमुख झील है, जो ठंड में और भी ज्यादा सुंदर हो जाती है। यहां बोटिंग करते हुए झील की सतह पर गिरती ओस और आसपास की हरियाली एक मनमोहक दृश्य बनातीं हैं।
pc- amar ujala






