Ukraine-Russia war: पीएम मोदी के दौरे से पहले यूक्रेन का मास्को पर बड़ा ड्रोन हमला
- byShiv
- 21 Aug, 2024

इंटरनेट डेस्क। यूक्रेन और रूस के बीच यु़द्ध कुछ दिनों से फिर गंभीर स्थिति में पहुंच चुका है। दोनों एक दूसरे की जमीन पर कब्जा करने में लगे है। ऐसे में मॉस्को पर अब तक का सबसे बड़ा हमला हुआ है। इसी बीच भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूक्रेन के दौरे पर जाने वाले हैं। वो 21 और 22 अगस्त को पोलैंड के दौरे के बाद यूक्रेन के लिए रवाना होंगे। वहां वो 23 अगस्त को रहेंगे।
लेकिन इससे पहले यूक्रेन ने रूस के मास्को पर अबतक का सबसे बड़ा हमला किया है। हमले को लेकर मेयर सर्गेई सोबयानिन का कहना है कि यूक्रेन ने मॉस्को पर अब तक के सबसे बड़े ड्रोन हमलों में से एक ड्रोन हमला किया है। इसमें रूसी वायु रक्षा इकाइयों ने राजधानी की ओर उड़ान भरने वाले कम से कम 10 ड्रोन को नष्ट कर दिया।
सोबयानिन ने सुबह टेलीग्राम पर कहा कि रक्षा मंत्रालय की वायु रक्षा प्रणालियां दुश्मन के हमलों को विफल करना जारी रखती है। साथ ही उन्होंने ये भी जानकारी दी है कि जहां मलबा गिरा वहां किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
pc- hindustan