UPI: 1 अगस्त से होने जा रहा हैं बड़ा बदलाव, आपकी जेब पर भी दिखेगा इसका असर
- byShiv
- 13 Jun, 2025

इंटरनेट डेस्क। आपने देखा होगा की हर महीने की पहली तारीख को कुछ ना कुछ नया बदलाव देखने को मिलता है। इनका आमजन की जेब पर भी प्रभाव पड़ता है। चाहे गैस के दाम हो, पेट्रोल हो या फिर कुछ और हो। ऐसे में अब 1 अगस्त से यूपीआई से जुड़े नियम बदलने वाले हैं। ये बदलाव आमजन को प्रभावित करेंगे।
क्या होगा
खबरों के अनुसार, 1 अगस्त से आप केवल 50 बार ही अपने बैंक बैलेंस को यूपीआई एप से चेक कर सकेंगे। एक बड़ा बदलाव ये भी होने वाला है कि मोबाइल नंबर से जो बैंक अकाउंट लिंक है उसकी डिटेल 25 बार से अधिक नहीं देखी जा सकेगी। वहीं ऑटो पेमेंट को लेकर एक और बदलाव किया जाएगा।
वहीं एसआईपी या नेटफ्लिक्स के सब्सक्रिप्शन पेमेंट को केवल नॉन पीक ऑवर्स में आप कर पाएंगे। इसे आपके पास सुबह 10 बजे से पहले करने का मौका होगा। वहीं दोपहर में 1 से 5 के बीच और रात के 9.30 बजे के बाद।
PC- cnbctv18
Disclaimer: This Content Has Been Sourced And Edited From [sj]