US-China: ट्रंप की जिनपिंग से फोन पर बात, अमेरिकी राष्ट्रपति ने चीन जाने का ऐलान किया

इंटरनेट डेस्क। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीन के राष्ट्रपतिशी जिनपिंग के बीच रिश्ते सुधर रहे है। ऐसे में खबरें हैं कि ट्रंप की कि चीनी नेता शी जिनपिंग से फोन पर लंबी बातचीत हुई है। ट्रंप ने इस बातचीत के बाद अगले साल में अप्रैल में चीन जाने का ऐलान किया है। इसके बदले में चीनी प्रेसीडेंट शी जिनपिंग भी अमेरिका आएंगे। 

मीडिया रिपोटर्स की माने तो चीन के साथ अमेरिका के संबंधों में बड़े सुधार का संकेत देते हुए ट्रंप ने कहा कि दोनों देशों के रिश्ते बेहद मजबूत हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को सोशल ट्रूथ पर कहा कि उन्होंने अप्रैल में बीजिंग की यात्रा के लिए चीन के राष्ट्रपति शी चिनपिंग के निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है। 

साथ ही अगले वर्ष के आखिर में जिनपिंग को अमेरिका की राजकीय यात्रा के लिए आमंत्रित किया है। ट्रंप और जिनपिंग की यह फोन कॉल दक्षिण कोरिया में दोनों नेताओं की मुलाकात के करीब एक महीने बाद हुई है। चीन की ओर से भी दोनों नेताओं में बातचीत की जानकारी गई है। हालांकि चीन ने दोनों नेताओं की राजकीय यात्राओं के बारे में कुछ नहीं कहा है।

pc- aaj tak