Vastu Shastra: घर में बार बार आ रही हैं कोई समस्यां तो आज ही रख ले ये चीजें, मिलेगी शांति

इंटरनेट डेस्क। वास्तु शास्त्र के बारे में तो आप जानते हैं ही है। हम जब घर का निर्माण करते हैं या फिर कुछ नया करते हैं तो सबकुछ उसके अनुसार ही होता है। वैसे वास्तु शास्त्र में कई ऐसे नियमों का उल्लेख है, जिनका पालन करने से व्यक्ति के जीवन में सुख और समृद्धि आती है तो आज जानते हैं की हमे घर में मौजूद वास्तु दोष से छुटकारा पाने के लिए किन चीजों को घर में रखना चाहिए।

शंख जरूर रखें
आपको अपने घर के मंदिर में एक शंख जरूर रखना चाहिए। शंख से ध्वनि निकलती हो तो ये और भी अच्छी बात होगी। पूजा करने के दौरान शंख के इस्तेमाल से घर में नकारात्मक ऊर्जा का अंत होता है।

शालिग्राम जी भी रखें
वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर में शालिग्राम जी भी रखने चाहिए। शालिग्राम को भगवान विष्णु का रूप माना जाता है। इसकी पूजा करने से वास्तु दोष से छुटकारा मिलने के साथ ही रुके हुए काम बनते चले जाते हैं।  जिन घरों में आए दिन पैसों की समस्या बनी रहती है या बार-बार किसी काम में अड़चन आ रही हो तो ऐसे में शालिग्राम की स्थापना करनी चाहिए।

pc- astrokaka.in