Vastu Shastra: आप रखें इन बातों का ध्यान, फिर देखें आपके घर में कैसे आती हैं पॉजिटिव एनर्जी

इंटरनेट डेस्क। आपन देखा होगा की हर इंसान चाहता हैं की उसके घर में सुख शांति रहे और हर चीज सुव्यवस्थित तरीके से चलती रहे। कामों में बरकत हो और कोई अनचाहा संकट पास न आए, इसके लिए जरूरी हैं वास्तु शास्त्र के अनुसार चलना। आप वास्तु के छोटे-छोटे नियमों को अपनाएंगे तो सकारात्मकता आएगी। तो जानते हैं की हमे क्या करना चाहिए।

गेट के पास में रख दे पानी का लोटा
जब भी आप किसी ज़रूरी या शुभ काम के लिए घर से बाहर जाएं, तो कोशिश करें कि घर के मुख्य दरवाज़े के पास एक तांबे या स्टील के लोटे में साफ पानी भरकर रखें। यह एक तरह का सकारात्मक संकेत होता है और माना जाता है कि इससे काम में सफलता मिलती है।

किसी के जाते ही झाड़ू न लगाएं
अक्सर लोग घर से किसी के जाते ही सफाई करने लगते हैं या झाड़ू-पोछा लगाने लगते हैं, लेकिन यह परंपरा में अच्छी नहीं मानी जाती है। किसी के जाने के तुरंत बाद झाड़ू लगाना दरअसल उस व्यक्ति की तरक्की और सफलता को ‘झाड़ने’ जैसा होता है।

pc- hindustan news