Vastu Shastra: जाने रहने के लिए और बिजनेस के लिए कौन सा प्लॉट होता हैं शुभ, खरीदने से पहले इन दो शब्दों का रखें ध्यान

इंटरनेट डेस्क। आप अगर घर बनाने की सोच रहे हैं तो आप प्लॉट खरीदते हैं और आपने कई बार देखा होगा की प्लॉट खरीदते समय भी हम वास्तु देखते हैं। ऐसे में कई बार आपने सुना होगा की प्लॉट देखने जाते वक्त आपको दो शब्द बहुत सुनने को मिलते होंगे। जमीन गौ मुखी है या सिंह मुखी। आप भी सोचते होंगे कि ये क्या होते हैं और कौन सा प्लॉट रहने के लिए फायदेमंद होगा। वहीं, कौन सा प्लॉट मकान या कारखाने के लिए अच्छा होगा जानते है। 

किसे कहते हैं गौ मुखी और शेर मुखी
जो प्लॉट गाय के मुख की तरह आगे से छोटे और पीछे से चौड़े होते हैं, उन्हें गोमुखी प्लॉट कहते हैं। दूसरी ओर, शेरमुखी प्लॉट सामने से चौड़े और पीछे से छोटे होते हैं, जो शेर के चेहरे से मेल खाते हैं। वे शेर मुखी होते है। 

कौन सा प्लॉट खरीदें 
यदि आप अपने रहने के लिए, घर बनाने के मकसद से जमीन खरीद रहे हैं, तो आपको गोमुखी प्लॉट्स खरीदने पर विचार करना चाहिए। वहीं, सिंहमुखी प्लॉट फैक्ट्री सेटअप, बिजनेस करने के लिए ठीक रहता है।

pc- hindustan