Vastu Tips: आप भी किसी को दान करते हैं पुराने कपड़े तो जान ने उसके लिए वास्तु नियम
- byShiv
- 15 Jan, 2025

इंटरनेट डेस्क। आप भी वास्तु नियमों का पूरा ध्यान रखते होंगे और उनके अनुसार ही चलते होंगे। वैसे जो भी लोग वास्तु का पालन करते हैं उन्हें परेशानियां का सामना नहीं करना पड़ता है। ऐसे में आज जानेंगे की अगर आप भी किसी को पुराने कपड़े दान दे रहे हैं तो आपकों देने चाहिए या फिर नहीं। इसका भी वास्तु से जुड़ा नियम है। तो जानतेे है।
जान लें वास्तु नियम
आपने देखा होगा कि कई बार लोग अपने पुराने कपड़ों को किसी चिर-परिचित को दे देते हैं या फिर दान कर देते हैं। ऐसा माना जाता है कि कपड़े पहनने वाले की एनर्जी को अवशोषित कर लेते हैं। वास्तु शास्त्र के अनुसार, कपड़ों को दान करने के बाद पुराने मालिक की एनर्जी, भावनाएं या अनुभव नए पहनने वाले में स्थानांतरित हो सकती हैं, जिसका दान करने वाले व्यक्ति पर नकारात्मक प्रभाव भी पड़ सकता है।
पुराने कपड़ों को दान करने से जुड़ा वास्तु नियम
जानकारी के अनुसार पुराने दिये गए कपड़े से उल्टा परेशानी हो सकती है। कभी भी अपना पहना हुआ कपड़ा उतार कर तुरंत नहीं देना चाहिए। कपड़ों को दान करने या किसी को देने से पहले कपड़े हमेशा नमक के गरम पानी में धोकर ही देने चाहिए।
pc- realsimple.com
Disclaimer: This content has been sourced and edited from [hindustan]