Vastu Tips: नए साल में आप भी घर में लगा ले ये पौधा, पूरी साल भरी रहेगी पैसों से आपकी जेब

इंटरनेट डेस्क। नए साल की शुरूआत हो चुकी हैं और इसके साथ ही आप भी अगर 2025 में धमाकेदार काम करने की सोच रहे हैं और पैसा कमाने की सोच रहे हैं तो आज आपको वास्तु के कुछ उपाय बताने जा रहे हैं। इसके लिए आपको नए साल के पहले दिन चमत्कारी पौधा क्रासुला ओवाटा घर लाना है इस पौधे की मदद से आप घर में सुख-शांति और सकारात्मक ऊर्जा ला सकते हैं, साथ ही धन लाभ भी आपको मिलेगा।

मुख्य द्वार पर रखें
आपको बता दें कि  क्रासुला प्लांट घर में लगाना शुभ होता है, मान्यता है कि यह पौधा धन को आकर्षित करता है, ऐसे में इसको घर के मुख्य द्वार पर लगाना ज्यादा बेहतर होगा। यह चमत्कारी पौधा लगाने से घर से धन संकट को दूर हो सकता है।

कारोबार में तरक्की
क्रासुला प्लांट धन संपत्ति समस्याओं को तो दूर करता ही हैं साथ ही कारोबार में तरक्की भी करता है। इसको घर में लगाने से नौकरी आदि की राह आसान होगी। ऐसे में इस पौधे को घर के प्रवेश द्वार पर दाहिनी दिशा में रखना चाहिए।

pc- jagran
 
Disclaimer: This content has been sourced and edited from [news18]