Vastu Tips: आपको इन तीन दिनों में ही कटवाने चाहिएं अपने बाल, मिलते हैं ये गजब के लाभ
- byShiv
- 16 Dec, 2024

इंटरनेट डेस्क। आपने देखा होगा की आप जब बाल कटवाने जा रहे होते हैं तो घर में से कोई भी आपको कोई भी टोक देता हैं की आज बाल नहीं कटवाने है। इसका कारण भी बताते है। ये सब पौराणिक मान्यताएं है। हिंदू धर्म में कई परंपराएं और मान्यताएं है जिनका पालन प्राचीन काल से किया जा रहा है। वैसे आज हम बात कर रहे हैं की किस दिन आपको बाल नहीं कटवाने चाहिए। ये वास्तु में भी बताया गया है।
किस दिन कटवाएं बाल
जानकारी के अनुसार बाल कटवाने के लिए सोमवार, बुधवार और शुक्रवार का दिन व्यक्ति के लिए सबसे शुभ होता है और इसके विपरीत मंगलवार, शनिवार और रविवार को बाल कटवाना सहीं नहीं है। इनके अलावा अमावस्या, पूर्णिमा और सूर्यास्त के बाद भी बाल नहीं कटवाना चाहिए।
तीन दिनों में बाल कटवाने से क्या फायदे
आप अगर सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को बाल कटवाते हैं तो इससे मानसिक शांति व स्वास्थ्य में लाभ होता है। साथ ही आर्थिक समृद्धि व आत्मविशवास में बढ़ोतरी होती है। वैवाहिक जीवन व व्यक्तित्व में निखार आता हैं।
pc- sarkarimanthan.com