News
Video: ट्रांस वुमन ने मुंबई मेट्रो में दिखाई अपनी कला, दमदार डांस परफॉर्मेंस से जीता दिल
- byShiv
- 26 Nov, 2025
इंटरनेट डेस्क। सोशल मीडिया का जमाना हैं और इस समय आपने भी देखा होगा की सोशल मीडिया पर कई तरह के वीडियो सामने आते रहते हैं। कभी ट्रेन में रोमांस के तो कभी फाइट और कभी डांस के। अभी एक वीडियो वायरल हो रहा हैं जोे मुंबई मेट्रो को बताया जा रहा है। इसमें एक ट्रांस वुमन डांस कर रही है। जिसे हर कोई देख खुश हो रहा है।
क्या हैं वीडियो में
ट्रांस वुमन मेट्रो में डांस करने से पहले कह रही है मैं ताली बजाकर भीख नहीं मांगूगी, मैं अपनी कला दिखाउंगी। इसके बाद ट्रांस वुमन डांस करने लगती हैं जो हर किसी को पसंद आता है।
ट्रांस वुमन पूरे तरीके से महाराष्ट्र की वेशभूषा में नजर आ रही हैं और महाराष्ट्र के ही गाने पर डांस कर रही है। उनके इस डांस को देख हर कोई खुश नजर आ रहा है।
pc- instagram.com






