Video viral: मंदिर के द्वार पर बैठा डॉगी देता रहा हर किसी को आशीर्वाद, लोगों ने देखकर कहा पता नहीं किस रूप में आ जाएं भगवान
- byShiv
- 09 Dec, 2025
इंटरनेट डेस्क। सोशल मीडिया का जमाना हैं और आपने भी देखा होगा की कई तरह के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते है। ऐसा ही एक वीडियो अभी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं जिसे देखकर आप भी चौंक जाएंगे। जी हां इस वीडियो में एक डॉगी मंदिर के प्रवेश द्वार पर बैठा दिखाई देता है, और खास बात यह है कि वह दर्शन करके लौट रहे हर श्रद्धालु को अपने पंजे से आशीर्वाद देता नजर आता है। इस अनोखे दृश्य को देखकर लोग दंग रह गए और कहने लगे “पता नहीं भगवान किस रूप में आ जाएं”
क्या दिख रहा वीडियो में
वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है उसमें दिख रहा हैं कि मंदिर में दर्शन करने आए लोग जैसे ही दर्शन करके बाहर निकलते हैं, द्वार पर बैठा डॉगी बड़े ही शांत और स्नेहपूर्ण तरीके से अपना पंजा आगे बढ़ाकर आशीर्वाद देता है। श्रद्धालु भी मुस्कुराते हुए उसकी ओर हाथ बढ़ाते हैं और कई लोग तो उसे प्यार से सहलाते भी हैं।
नजारा देख खुश हुए लोग
मंदिर में मौजूद अन्य लोग इस नजारे को देखकर मंत्रमुग्ध हो जाते हैं। किसी ने शायद ही सोचा हो कि उन्हें मंदिर के बाहर इतने प्यारे और अनोखे तरीके से “आशीर्वाद” मिलेगा। यूजर्स इस वीडियो को देखकर भावुक भी हुए और हंसे भी। एक यूजर ने लिखा, “ये तो असली द्वारपाल है, बिना भेदभाव सभी को आशीर्वाद देता है।
pc- instagram.com






