Viral video: थके हुए बारातियों को देख बैंड वाले ने बजा दिया ऐसा गाना कि बन गया माहौल और फिर बारातियों ने मचा दिया गदर, देखें वीडियो

इंटरनेट डेस्क। आपने देखा होगा की आजकल कई वीडियो वायरल होते रहते हैं और कई तो ऐसे होते हैं की लोगों को हिलाकर रख देते है। एक ऐसा ही वीडियो सामने आया हैं शादी का। जिसमें बाराती थक गए और डांस नहीं कर रहे थे, फिर बैंड वाले ने ऐसा गाना बजाया कि हर कोई देखता रह गया और हर कोई झूमने लग गए। 

आपने देखा होगा कई बार तो बाराती नाचते-नाचते थक भी जाते हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर शादी और बैंडबाजे का ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में बारातियों को थक कर शांत होते देखा जा सकता है, लेकिन, तभी बैंडबाजे वाला ऐसा गाना बजाता है कि सभी लोग फिर से रिचार्ज हो जाते हैं और जमकर झूमते हैं।
 

लैला मैं लैला’ पर भयंकर डांस
शाहरुख खान की फिल्म रईस का गाना लैला मैं लैला आज भी लोगों के बीच बेहद पॉपुलर है। फिल्म में इस गाने पर सनी लियोनी ने जबरदस्त डांस किया था। अब इसी गाने पर थिरकते बारातियों का वीडियो जबरदस्त वायरल हो रहा है।

pc- india.com