Vladimir Putin: पुतिन की कार हैं एक चलता फिरता किला, सुरक्षा ऐसी की जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान
- byShiv
- 04 Dec, 2025
इंटरनेट डेस्क। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को कोई खास परिचय की जरूरत नहीं है। उनकी जीवनशैली और वाहन अक्सर मीडिया की सुर्खियों में बने रहते हैं। पुतिन 4 और 5 दिसंबर को भारत दौरे पर रहेंगे। वैसे कहा जाता हैं की पुतिन जहां जाते हैं वहां से उकनी पॉटी और टॉयलेट भी वापस लाया जाता है। तो आप सोच ही सकते हैं की उनकी सुरक्षा भी कितनी ही खतरनाक होगी।
आ रहे हैं भारत दौरे पर
बता दें कि पुतिन अपने दौरो के दौरान उनकी प्रेसिडेंशियल स्टेट कार औरस सेनाट लिमोजीन भी लेकर जाते है। यह कार रूसी कंपनी औरस ने बनाई है और यह पहले इस्तेमाल होने वाली मर्सिडीज़-बेंज एस 600 गार्ड पुलमैन की जगह ले चुकी है। औरस सेनाट लिमोजीन का डिजाइन सोवियत युग की जेडआईएस-110 लिमोजीन पर आधारित है। कार में 4.4 लीटर ट्विन-टर्बाे ट8 हाइब्रिड इंजन है, जो 598 हॉर्सपावर और 880 एनएम टॉर्क प्रदान करता है। इसमें 46 किलोवॉट का इलेक्ट्रिक मोटर और नाइन-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स भी है। इसमें प्रीमियम लेदर अपहोल्स्ट्री, पॉलिश्ड वुड ट्रिम, दो इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, अलग-अलग रिक्लाइनिंग सीटें, फोल्ड-आउट टेबल्स और मिनी-फ्रिज जैसी सुविधाएं हैं। एडवांस्ड ड्राइवर-असिस्टेंस फीचर्स जैसे एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल और पेडेस्ट्रियन इमरजेंसी ब्रेकिंग इसे बेहद सुरक्षित बनाते हैं।
सुरक्षा और बुलेटप्रूफ सिस्टम
पुतिन की यह कार केवल लक्जरी ही नहीं, बल्कि अत्यधिक सुरक्षित भी है। इसे रूस के सेंट्रल साइंटिफिक रिसर्च ऑटोमोबाइल एंड ऑटोमोटिव इंजन इंस्टीट्यूट ने ‘कोर्तेज’ प्रोजेक्ट के तहत बनाया है। पूरी बॉडी और शीशे बेहद मजबूत मटीरियल से बने हैं, जो आर्मर-पियर्सिंग गोलियों और हैंड ग्रेनेड के हमलों को रोकते हैं। गाड़ी का नीचे का हिस्सा ब्लास्ट-प्रूफ है। रन-फ्लैट टायर हैं जो गोली लगने या पंक्चर होने पर भी गाड़ी लंबी दूरी तक चल सकती है। इंजन या गाड़ी के नीचे आग लगने पर सिस्टम स्वयं आग बुझा देता है।
pc- asahi.com






