Weather update: राजस्थान के 11 जिलों में शीतलहर के साथ घने कोहरे का अलर्ट जारी, आज सर्दी से मिल सकती हैं थोड़ी राहत

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में सर्दी ने लोगों की धूजणी छुड़ा रखी हैं, लगातार गिरते तापमान से सर्दी बढ़ती जा रही है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 11 जिलों में शीतलहर व घना कोहरे का अलर्ट जारी किया है। वैसे अभी भी प्रदेश के कई जिलों में कोहरा देखने को मिल रहा है। राजधानी जयपुर में इसका असर दिखाई दे रहा है साथ ही साथ जयपुर में भी मौसम में नमी बनी हुई है। शीत लहर के चलते कड़ाके की ठंड का लोगों को सामना करना पड़ रहा है। 

कैसा रहा मौसम 
मौसम विभाग के अनुसार साल के पहले दिन पश्चिमी राजस्थान में कहीं कहीं शीत दिन दर्ज किया गया तथा पूर्वी राजस्थान में कहीं कहीं शीत दिन से अति शीत दिन दर्ज किया गया। पूर्वी राजस्थान में कहीं कहीं शीत लहर भी दर्ज की गयी है। इसके अलावा तापमान की बात करें तो प्रदेश में अधिकतम तापमान बाड़मेर में 27.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तथा निम्नतम न्यूनतम तापमान 4.0 डिग्री सेल्सियस सीकर में दर्ज किया गया है।

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट 
मौसम विभाग के अनुसार आज राज्य के कुछ भागों में घने से अति घना कोहरा दर्ज होने की संभावना है। इसके अलावा राज्य में कहीं-कहीं पर शीत दिन तथा शीत लहर चलने की प्रबल सम्भावना है। वही आगामी 24 घंटों में तापमान में वृद्धि हो सकती है। वैसे आपको बता दें की मौसम विभाग इस साल पहले ही तेज सर्दी पड़ने की आशंका जता चुका हैं। इस बार सर्दी पिछले कई रिकॉर्ड तोड़ सकती है। 

pc- kisan tak