Weather update: राजस्थान के इन संभागों में आंधी और बारिश का अलर्ट, तापमान 45 डिग्री के पार, इन इलाकों में गर्मी दिखा रही असर
- byShiv
- 29 May, 2025

इंटरनेट डेस्क। देश में इस बार समय से पहले मानसून आया हैं और इसके चलते कई महानगरों में जमकर बारिश हो रही है। हालांकि अभी राजस्थान में मानसून के आने में 20 से 25 दिन का समय लगेगा। लेकिन कई इलाकों में आंधी बारिश का दौर अभी से देखने को मिल रहा है। प्रदेश में अलग अलग मौसम का रंग देखने को मिल रहा है। कहीं आंधी चल रही है वहीं, कई स्थानों पर लू और तेज गर्मी का असर दिख रहा है तो कही पर भीषण गर्मी से लोग परेशान है। बुधवार को भी राज्य के विभिन्न इलाकों में बारिश, आंधी और तेज गर्मी देखी गई।
इन जिलों में हुई बारिश
जानकारी के अनुसार कोटा, झालावाड़, भीलवाड़ा और उदयपुर में तेज हवा के साथ बारिश हुई, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलीं, वही जोधपुर और जैसलमेर में धूल भरी आंधी चली और शेखावाटी में तेज गर्मी का असर रहा। वहीं मौसम विभाग ने उदयपुर और कोटा संभाग में अगले 2 से 3 दिन मध्यम से तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। तापमान की बात करें तो, सबसे अधिक तापमान बाड़मेर में 44.4 डिग्री सेल्सियस और सबसे कम तापमान माउंट आबू में 21.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के ऊपर एक पूर्वी हवाओं में ट्रफ बना हुआ है। इसके प्रभाव से अगले 48 घंटे तक उदयपुर और कोटा संभाग के कुछ हिस्सों में मेघगर्जन के साथ मध्यम से तेज बारिश हो सकती है। वहीं, आज और कल बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग के कुछ हिस्सों में मेघगर्जन और आंधी के साथ बारिश हो सकती है।
pc-hindustan