Weather update: राजस्थान में आज 4 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, जबकि 26 जिलों में येलो अलर्ट जारी, चंबल नदी उफान पर

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में मानसून का असर जबरदस्त तरीके से देखने को मिल रहा है। बारिश लगातार हो रही है। इसके चलते छोटे बड़े बांधों में पानी की आवक शुरू हो गई है। भारी बारिश के कारण इस बार मानसून सीजन में अब तक 135 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है। इससे कोटा बैराज से पानी छोड़े जाने के कारण धौलपुर में चंबल नदी का जलस्तर बढ़ने लगा है। मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को जयपुर, दौसा, सवाई माधोपुर समेत कई जिलों में 2 इंच तक बारिश हुई है। सीकर के श्रीमाधोपुर में शुक्रवार को दोपहर बाद 1 घंटे तक तेज बरसात हुई. तेज बारिश के चलते पुराने बस स्टैंड पर दुकानों में पानी घुस गया. गंगापुर सिटी कस्बे में भी कुछ ऐसे ही हाल रहे।

सबसे अधिक बारिश यहा हुई 
मौसम विभाग के अनुसार, सबसे अधिक बारिश सवाई माधोपुर के बौंली में 53एमएम, चौथ का बरवाड़ा में 26, भरतपुर के पहाड़ी में 32, डीग में 21, राजसमंद के खमनोर में 22, नागौर के लाडनूं में 20, जयपुर के फागी में 50 और टोंक के मालपुरा में 23एमएम बरसात दर्ज हुई। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान गंगानगर में 43.1 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान माउंट आबू में 17 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम केन्द्र के मुताबिक मानसून की ट्रफ लाइन अभी जयपुर, बीकानेर से होकर गुजर रही है, ऐसे में भरतपुर, जयपुर, अजमेर, कोटा और उदयपुर संभाग में अगले कुछ दिन बारिश का दौर जारी रहेगा। कोटा, उदयपुर संभाग के एरिया में 2 से 3 तीन तक कुछ इलाकों में भारी बारिश भी देखने को मिल सकती है। शनिवार को 4 जिलों कोटा, बूंदी, बारां और झालावाड़ में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, जबकि 26 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।

pc- hindustan