Weather update: राजस्थान में कही गर्मी तो कही आंधी बारिश, कई जिलों में अलर्ट किया गया जारी, तापमान 45 डिग्री के पार
- byShiv
- 27 May, 2025

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में भीषण गर्मी का दौर जारी है, लेकिन इस बार मौसम अपने अलग अलग रंग दिखा रहा हैं, आज नौतपा का तीसरा दिन है और राजस्थान के कई जिलों में तापमान 44 से 46 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। लेकिन कही आंधी और तेज हवाओं का अलर्ट हैं तो कही परी बारिश का। बाड़मेर में सबसे अधिक 45.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया था, जो इस सीजन का एक उच्चतम स्तर है। अधिकांश जिलों में तापमान सामान्य से ज्यादा बना हुआ है और मौसम पूरी तरह शुष्क है।
चल सकती हैं आंधी
मौसम विभाग की माने तो जोधपुर, बीकानेर, कोटा, उदयपुर और जयपुर संभाग के कुछ इलाकों में धूलभरी आंधी और हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, इसके अलावा अलवर, डूंगरपुर, प्रतापगढ़ और भरतपुर जिलों के लिए वज्रपात और तेज हवाओं के साथ आंधी की चेतावनी जारी की गई है। जयपुर में आने वाले सप्ताह में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है, 28 और 29 मई को गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है, जिससे लोगों को थोड़ी राहत मिल सकती है। वहीं राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 45.2 डिग्री, फलौदी में 43.3 और जोधपुर में 43.2 डिग्री सेल्सियस रहा।
20 से 25 जून के बीच मानसून की दस्तक
इसके साथ ही मौसम विभाग द्वारा बताया गया हैं की 20 से 25 जून के बीच राजस्थान में मानसून प्रवेश करने की संभावना है। इसकी एंट्री भी उदयपुर व कोटा संभाग से होगी। दक्षिण पश्चिम मानसून की वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए यह अनुमान जताया गया है।
pc-kisan tak