Weather update: राजस्थान के कई जिलों में आंधी बारिश का दौर, आज के लिए किया गया अलर्ट, लोगों को लू से मिली राहत

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में मौसम का बदलाव जारी है। मई के महीने में आंधी बारिश के साथ गर्मी भी अपना रंग दिखा रही है। पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में बहुत गर्मी पड़ रही थी, लेकिन अब बारिश से लोगों को राहत मिल रही है। पिछले 2-3 दिनों से प्रदेश में आंधी बारिश का मौसम चल रहा है। आज भी राजधानी जयपुर में सुबह सुबह ही बादल छाएं हुए हैं और मौसम सुहाना हो रहा है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में बारिश और आंधी की संभावना जताते हुए अलर्ट जारी किया है।

इन इलाकों में हुई बारिश
मौसम विभाग की माने तो गुरूवार को कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई, सबसे ज्यादा बारिश रेवदर में 53 मिमी दर्ज की गई। बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं गर्म रातें दर्ज की गईं श्रीगंगानगर में सबसे अधिक तापमान 44.3 डिग्री और माउंट आबू में सबसे कम तापमान 17.0 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार, आज उदयपुर और कोटा संभाग में मेघगर्जन के साथ मध्यम से तेज बारिश हो सकती है। बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभाग में भी आंधी और बारिश की संभावना हैं जून के पहले सप्ताह में पश्चिमी राजस्थान में कम और पूर्वी राजस्थान में अधिक बारिश हो सकती है।

20 से 25 जून के बीच आएगा मानसून
मौसम विभाग की माने तो इस बार 20 से 25 जून के बीच राजस्थान में मानसून आ सकता है, जो उदयपुर और कोटा संभाग से प्रवेश करेगा। देश में सबसे पहले केरल में मानसून पहुंचा है, जो 16 साल में पहली बार इतनी जल्दी आया है। बता दें की बारिश के साथ ही लोगों को गर्मी से भी राहत मिल जाएगी।

pc- ndtv raj