Weather update: प्रदेश में गुलाबी सर्दी का जोर, सुबह शाम लोगाें को हो रहा अहसास, जाने कैसा रहेगा मौसम

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में अब सर्दी दस्तक दे चुकी है। दिवाली का त्योहार एक दम नजदीक हैं और इसके बाद नंबवर में सर्दी अपने पूरे जोर पर होगी। हालांकि अभी पारा गिरने लगा है और प्रदेश में सुबह-शाम की ठंड महसूस होने लगी है, पिछले 3-4 दिनों में न्यूनतम तापमान लगभग 3 डिग्री तक गिर गया है। प्रदेश के कई जिलों में अभी सुबह शाम की सर्दी का अहसास हो रहा है। इतना ही नहीं लगातार आ रही पारे में गिरावट  से भी सर्दी का जोर जल्द ही दिखाई देगा। 

अभी कैसा हैं मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के अधिकतर इलाकों में इन दिनों मौसम शुष्क बना हुआ है। ऐसे में आने वाले तीन दिनों मंे मौसम शुष्क रहने वाला है। बदलते मौसम के साथ जयपुर में अब ठंड बढ़ने लगी है। अलसुबह और देर रात सर्द हवाएं चल रही हैं। साथ ही पारा भी तेजी से गिरने लगा है। राजधानी में पिछले दिन अधिकतम तापमान 35.0 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22.4 रिकॉर्ड किया गया। बात अगर ग्रामीण इलाकों की कर ले तो अभी यहां रात में लोगों को गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ रहा है। 

दबाकर सर्दियां पड़ेगी

मौसम विभाग के अनुसार, इस साल मौसम में काफी उतार-चढ़ाव हो रहा है। ऐसे में सर्दियां भी परेशान कर सकती हैं। माना जा रहा हैं कि इस बार दबाकर सर्दियां पड़ेगी और लोगों को ठंड भी सहन करनी पड़ेगी। वैसे कहा तो यह भी जा रहा हैं कि इस बार सर्दी पुराने सालों को रिकॉर्ड तोड़ सकती है। वहीं मौसम विभाग का कहना है कि आगामी दिनों में मौसम शुष्क रहेगा। इन दिनों माउंट आबू का तापमान 15 डिग्री तक पहुंच गया है।

pc- bhaskar