WTC Final 2025: कगिसो रबाडा ने पांच विकेट लेकर कर दिया ये बड़ा कारनामा, बने इस मामले में दूसरे गेंदबाज
- byShiv
- 12 Jun, 2025

इंटरनेट डेस्क। दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइलन खेला जा रहा है। मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया 212 रन पर ही ढेर हो गई। वही दक्षिण अफ्रीका की भी शुरूआत अच्छी नहीं रही। इस मैच के पहले दिन कगिसो रबाडा ने 5 विकेट लिए।
इसके साथ ही रबाडा आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पांच विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बने। रबाडा आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पांच विकेट लेने वाले दुनिया के सिर्फ दूसरे गेंदबाज बने। इससे पहले न्यूजीलैंड के काइल जैमीसन ने 2021 में भारत के खिलाफ ऐसा किया था।
रबाडा टेस्ट क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका की ओर से सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में एलन डोनाल्ड को भी पीछे छोड़ दिया है। वह इस लिस्ट में चौथे स्थान पर आ गए हैं। रबाडा टेस्ट क्रिकेट में अब तक 332 विकेट ले चुके हैं। एलन डोनाल्ड ने 330 विकेट टेस्ट क्रिकेट में हासिल किए थे।
pc- espncricinfo.com