WTC Final 2025: कगिसो रबाडा के नाम दर्ज हुई ये खास उपलब्धि, कर डाला ये बड़ा कारनामा

इंटरनेट डेस्क। दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइलन खेला जा रहा है। मैच के पहले ही दिन दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा (पांच विकेट) की घातक गेंदबाजी के सामने आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप 2025 में गत चौम्पियन ऑस्ट्रेलिया केवल 212 रन पर ही ढेर हो गई। 

इस मुकाबले में कगिसो रबाडा ने 5 विकेट लेकर कई बड़ी उपलब्धियां अपने नाम दर्ज करवाई। इसके साथ ही रबाडा लॉर्ड्स में दो बार पांच विकेट लेने वाले दक्षिण अफ्रीका के तीसरे गेंदबाज बन गए हैं। 

इससे पहले एलन डोनाल्ड और मखाया एंटिनी ही ऐसा कर सके थे। वहीं उन्होंने डब्यूटीसी इतिहास में विकेट लेने के मामले में भारत के जसप्रीत बुमराह की बराबरी की। दोनों के 156- 156 हो गए हैं। 

pc- espncricinfo.com