Year Ender 2024: जाते साल में जयपुर में हुआ भीषण अग्निकांड, कई लोगों की हुई मौत, 60 से ज्यादा गाड़ियां जली

इंटरनेट डेस्क। साल 2024 समाप्त होने को जा रहा हैं और नया साल भी आने वाला है। ऐसे में आप भी नए साल का इंतजार कर रहे होंगे। लेकिन इस साल के एक बड़े हादसे के बारे में आज हम आपको बताएंगे जो लोगों को और उनके परिवार को बड़ा दुख दे गया। जी हां जयपुर में एक भीषण अग्निकांड हुआ हैं जिसने कई घरों के चिरागों को छीन लिया है। और जाते जाते इस साल में लोगों का घाव दे गया है। 

फटा एलपीजी टैंकर
राजधानी जयपुर में 20 दिसंबर 2024 शुक्रवार की सुबह अजमेर रोड पर एलपीजी गैस से भरे टैंकर में भीषण ब्लास्ट के बाद कई वाहनों में लगी आग लग गईं। 9 लोगों की जिंदा जल जाने से दर्दनाक मौत हो चुकी है। हादसे के शिकार कई घायल जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं।

41 लोग घायल
बताया जा रहा हैं कि हादसे में 41 लोग घायल भी हुए है।  उनका एसएमएस अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस हादसे में कम से कम 60 वाहनों में आग लग गई और एक फैक्ट्री भी जल गइऱ्।

pc-bhaskar