Year Ender 2024: टी20 क्रिकेट में इन पांच क्रिकेटरों ने बनाए हैं सर्वाधिक रन, शीर्ष पर मौजूद खिलाड़ी का नाम जानकर हैरान रह जाएंगे आप
- byhanumnan
- 14 Dec, 2024
खेल डेस्क। साल 2024 का का समापन होने वाला है। साल का अन्तिम माह दिसंबर लगभग आधा गुजर चुका है। साल के समापन से पहले आज हम आपको इस साल अन्तरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांच बल्लेबाजों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। शीर्ष पर मौजूद बल्लेबाज का नाम जानकर आप हैरान रह जाएंगे।
इस मामले में जापान का बल्लेबाज पहले स्थान पर मौजूद है। इस क्रिकेटर का नाम कडोवाकी-फ्लेमिंग है, जिन्होंने इस साल 20 मैचों की 20 पारियों में सबसे ज्यादा 860 रन बनाए हैं। हांगकांग के निजाकत खान इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर रहे। जिन्होंने इस साल 28 मैचों की 27 पारियों में 784 रन बनाए। यूएई के मुहम्मद वसीम 21 मैचों की 21 पारियों में 738 रन बनाकर तीसरे स्थान पर रहे।
वहीं पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम ने 24 मैचों की 23 पारियों में 738 रन बनाकर चौथा स्थान हासिल किया। रवांडा के ओ मनीशिमवे इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर रहे, जिन्होंने 24 मैचों की 24 पारियों में 723 रन बनाए हैं।
PC: jagruktimes






