Zelensky: ट्रंप को जेलेंस्की ने दिया बड़ा झटका, ट्रंप के शांति प्रस्ताव को किया खारिज
- byShiv
- 22 Nov, 2025
इंटरनेट डेस्क। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को जेलेंस्की ने बड़ा झटका दिया है। यूक्रेन के राष्ट्रपति ने शनिवार को कहा हम अपने देश से गद्दारी नहीं कर सकते, यह कहकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शांति प्रस्ताव को खारिज कर दिया है। ऐसे में ट्रंप ने भी दो टूक कह दिया है कि यूक्रेन को लगातार मदद करना संभव नहीं है।
खबरों की माने तो इस शांति समझौते के ड्राफ्ट को ट्रंप ने जेलेंस्की के पास भिजवाया था। हालांकि ड्राफ्ट की शर्तों को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया था, लेकिन माना जा रहा है कि ड्राफ्ट के मुताबिक यूक्रेन को रूस के हाथों खोए दो नेत्स्क और लुहांस्क पर अपना अधिकार हमेशा-हमेशा के लिए छोड़ने को कहा गया था।
सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, इससे पहले ओवल ऑफिस में पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने कहा, हमें लगता है कि हमारे पास शांति स्थापित करने का एक रास्ता है, ज़ेलेंस्की को इसे मंज़ूरी देनी होगी।
pc- lemonde.fr






