Asia Cup 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा एशियाकप फाइनल, 41 सालों के इतिहास में...

इंटरनेट डेस्क। एशिया कप 2025 में गुरुवार को बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच मैच खेला गया। इस मैच में पाकिस्तानी टीम ने बांग्लादेश पर 11 रनों से जीत हासिल की, इस जीत के साथ ही पाकिस्तानी टीम ने फाइनल में प्रवेश कर लिया है। अब 28 सितंबर को होने वाले फाइनल में पाकिस्तान का सामना भारत से होगा। 

एशिया कप के 41 सालों के इतिहास में पहली बार भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल खेला जाएगा। मुकाबले में बांग्लादेश को जीत के लिए 136 रनों का टारगेट मिला था, लेकिन उसकी टीम 20 ओवर्स में 9 विकेट पर 124 रन ही बना सकी।

बांग्लादेश की ओर से शमीम हुसैन ने सबसे ज्यादा 30 रन बनाए, वहीं सैफ हसन (18 रन), रिशाद हुसैन (नाबाद 16 रन) और नुरुल हसन (16 रन) ने भी क्रीज पर जमने की कोशिश की। पाकिस्तान की ओर से शाहीन आफरीदी और हारिस रऊफ ने तीन-तीन विकेट झटके।

pc- espncricinfo.com