Rajasthan: बेनीवाल का कांग्रेस पर निशाना, उन्होंने मेरे पीठ में खंजर खोंपा, डोटासरा को बता दिया...
- byShiv
- 30 Jun, 2025

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में इन दिनों राजनेताओं के बीच जुबानी जंग चल रही है। आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल कांग्रेस और बीजेपी, दोनों को आड़े हाथ ले रहे हैं। अब उन्होंने सीधे तौर पर डोटासरा पर हमला बोला है, प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि मैं गोविंद सिंह डोटासरा या किसी भी व्यक्ति से नहीं जुड़ा हूं, बल्कि इंडिया गठबंधन से जुड़ा हूं।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इसके साथ ही उन्होंने लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस की ओर से धोखा दिए जाने की भी बात कही, बेनीवाल ने कहा, मेरे साथ गठबंधन करने के चलते कांग्रेस का खाता खुला, इसके बाद कांग्रेस ने भजनलाल शर्मा के यहां पार्टी को बेच दिया और उपचुनाव में हार हुई।
बाड़मेर सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल के सवाल पर उन्होंने कहा कि पहले 3 सीट की बात हुई, फिर 2 सीट की बात तय हुई और इसके बाद उन्होंने खंजर खोंप दिया, बेनीवाल ने कहा कि मैं तो सीट दे देता, अगर मैं साथ था, तो कोई भी किसी भी सिंबल पर लड़े, मायने नहीं रखता।
pc- mttv india