Rajasthan News
Rajasthan: जयपुर सेशन कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, सर्च आपरेशन जारी, अधिकारी पहुंचे मौके पर
- byShiv
- 01 Jul, 2025

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की राजधानी जयपुर के सेशन कोर्ट में आज एक बार उस समय हड़कंप मच गया जब कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी भरा मेल आया। इस धमकी के बाद सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आ गईं और तुरंत ही दमकल, पुलिस, एटीएस और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच गया।
सुरक्षा एजेंसियों ने कोर्ट में सर्च अभियान चलाया, लेकिन अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। धमकी भरा मेल आने के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने कोर्ट में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए है।
एटीएस और बम निरोधक दस्ते ने कोर्ट की तलाशी ली और सुरक्षा एजेंसियों ने कोर्ट के आसपास के इलाके को सील कर दिया। कोर्ट में आने-जाने वाले लोगों की जांच की जा रही है। जयपुर के कोर्ट में इससे पहले भी धमकी भरे मेल आ चुके हैं, मई में भी जयपुर के फैमिली कोर्ट और जिला कोर्ट में बम धमकी के मेल आए थे।
pc- .freepressjournal.in