Weather update: राजस्थान में 1 से 4 जुलाई के बीच 20 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, अभी भी कई जगहों पर बारिश का इंतजार
- byShiv
- 01 Jul, 2025

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के पूर्वी हिस्से पर मानसून मेहरबान है। अच्छी बारिश हो रही है। लेकिन राजधानी जयपुर में दो दिन बारिश नहीं हो रही है। लोगों को उमस सता रही है। वहीं डीग, करौली, अजमेर समेत कई इलाकों में बादल जमकर बरस रहे हैं। वहीं मौसम विभाग की माने तो 1 से 4 जुलाई तक पूर्वी हिस्से के 20 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग की ओर से सोमवार को जारी 24 घंटे की रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को प्रदेश में कुछ स्थानों पर बारिश और मेघगर्जन के साथ बौछारें दर्ज की गईं।
कैसा रहा प्रदेश का तापमान
प्रदेश के तापमान की बात करें तो प्रदेश में सबसे अधिक अधिकतम तापमान श्रीगंगानगर में 40.3 डिग्री सेल्सियस और सबसे कम न्यूनतम तापमान माउंट आबू में 17.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
यहां बरसेंगे बादल
मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार 1 से 4 जुलाई तक 20 से ज्यादा इलाकों में झमाझम बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अनुसार बांसवाड़ा, डूंगरपुर, झालावाड़, प्रतापगढ़,बारां, बूंदी, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़,अजमेर, भीलवाड़ा, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर , जालोर, सिरोही, कोटा, झालावाड़ा, बूंदी और बारां में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। साथ ही पूर्वी राजस्थान के सभी जिलों में मेघगर्जन, वज्रपात, झोंकेदार तेज हवा चलने की संभवना जताई गई है।
pc -hindustan