America: डोनाल्ड ट्रंप के साइन के बाद अमेरिका में 43 दिनों से चल रहा शटडाउन हुआ समाप्त

इंटरनेट डेस्क। अमेरिका में पिछले 43 दिन से जारी शटडाउन समाप्त होने की कगार पर पहुंच गया है। अमेरिकी सीनेटर यानी सांसदों ने इसको समाप्त करने वाले विधेयक को मंजूरी दे दी है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो व्हाइट हाउस की ओर से साझा की गई जानकारी के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने इस बिल पर साइन कर दिए। ट्रंप के हस्ताक्षर के बाद अमेरिका में शटडाउन समाप्त हो गया। 

खबरों की माने तो अमेरिकी हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स में जिस समय शटडाउन खत्म करने वाला बिल पारित हुआ, तो सदन में जोरदार तालियां गूंज उठीं। इस दौरान कई सांसद खुशी से झूम उठे और एक दूसरे से गले मिले। वहीं, कुछ सांसद वोटिंग के दौरान हाउस से बाहर निकल गए।

इस शटडाउन के कारण संघीय कर्मचारी को कई वेतन नहीं मिले, यात्री हवाई अड्डों पर फंसे रहे और लोग अपने परिवारों के लिए भोजन जुटाने हेतु फूड बैकों के बाहर कतारों में खड़े रहे हैं। माना जा रहा है कि इस बिल से डेमेक्रेटिक पार्टी के सांसद काफी नाराज है।

pc- hindustan