America: बाइडेन प्रशासन के इस फैसले से बोखलाया चीन, अमेरिका ने बैन कर दी चीन की ये चीज

इंटरनेट डेस्क। क्वाड समिट को लेकर चीन वैसे ही बोखलाया हुआ हैं और इस बीच अमेरिका ने एक और ऐसा फैसला ले लिया है की चीन अब ज्यादा परेशान हो गया है। जी हां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत जापान और ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष नेताओं के साथ बैठक के बाद अमेरिका के वाणिज्य विभाग ने बड़ा फैसला किया है। अमेरिका अपने यहां वाहनों में चीनी साफ्टवेयर पर रोक लगाने की तैयारी कर ली है।   

मीडिया रिपोटर्स की माने तो बाइडन प्रशासन ने इंटरनेट से जुड़ी कारों में चीन-विकसित साफ्टवेयर, हार्डवेयर पर प्रतिबंध लगाने की बात कही। राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला देते हुए अमेरिका ने अपनी कारों में चीन निर्मित हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर पर प्रतिबंध लगाने का ऐलान किया है।

साथ ही दलील दी की इन सॉफ्टवेयर की मदद से अमेरिकी ड्राइवरों, नागरिकों की जानकारी हासिल की जा रही है। कहा गया कि इस फैसले का मकसद चीनी खुफिया एजेंसियों को अमेरिकी नागरिकों की निगरानी और वाहनों के इलेक्ट्रानिक्स का उपयोग कर अमेरिकी इलेक्ट्रिक ग्रिड  समेत दूसरे महत्वपूर्ण जगहों तक पहुंच बनाने से रोकना है।

pc- jagran