America: डोनाल्ड ट्रंप ने बाइडेन को कहा-स्लीपी जो, बोले हम तीसरे विश्वयुद्ध की तरफ जा रहे

इंटरनेट डेस्क। अमेरिका में नंवबर में विधानसभा चुनाव होने हैं और ऐेस में आगामी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी से उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडेन पर जमकर निशाना साधा है। ट्रंप ने बाइडेन को स्लीपी जो कहकर उन पर कटाक्ष किया है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो ट्रंप ने तीसरे विश्वयुद्ध की आशंका भी जताई है।

खबरों के अनुसार ट्रंप ने कहा, अमेरिका में नेता सो रहे हैं। नींद में डूबे जो बाइडेन कैलिफोर्निया बीच पर सो रहे हैं। इसलिए जल्द ही थर्ड वर्ल्ड वॉर शुरू हो सकता है। मिडिल ईस्ट में हमारे लिए कौन बातचीत कर रहा है? हर जगह बम गिर रहे हैं! कॉमरेड कमला अपने बहुत ही बुरे उपराष्ट्रपति कैंडिडेट टैम्पोन टिम के साथ एक अभियान के तहत बस यात्रा कर रही हैं और हम यहां तीसरे विश्वयुद्ध की तरफ जा रहे हैं।

दरअसल, हाल ही में इजरायल ने लेबनान के ईरान समर्थित आतंकी संगठन हिजबुल्लाह के खिलाफ भीषण एयरस्ट्राइक की है। इजरायल का दावा है कि हिजबुल्लाह के आतंकी इजरायल पर हमले की साजिश कर रहे थे, जिसे नाकाम करने के लिए इजरायल ने पहले ही रॉकेट दाग दिए।

pc- aaj tak