America: डोनाल्ड ट्रंप ने इन चीजों पर से हटाया टैरिफ, मिलेगी इन लोगों को बड़ी राहत

इंटरनेट डेस्क। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक कदम से किसानों को बड़ा फायदा होने वाला है। जानकारी के अनुसार  उन्होंने लगभग 200 फूड, कृषि और फार्म प्रोडक्ट्स पर से टैरिफ हटा दिया है, ट्रंप की ओर से दर्जनों फूड आइटम पर लगाए गए टैरिफ हटाने के फैसले से भारतीय किसानों और कृषि निर्यातकों को बड़ी राहत मिली है, इससे भारतीय चाय, कॉफी, मसाले और काजू के निर्यात में सुधार की उम्मीद बढ़ गई है।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गेनाइजेशंस के महानिदेशक ने बताया कि इस फैसले से भारत के 2.5 से 3 अरब डॉलर मूल्य के एक्सपोर्ट को सीधा फायदा मिलेगा, उनका कहना है कि अब भारतीय कंपनियां प्रीमियम और वैल्यू-ऐडेड प्रोडक्ट्स पर ज्यादा फोकस कर सकेंगी, जिससे उन्हें बेहतर कीमत और स्थिर मांग मिलेगी


सरकारी अधिकारियों का मानना है कि यह कदम भारत-अमेरिका ट्रेड टॉक के लिए भी पॉजिटिव संकेत है, सितंबर 2025 में टैरिफ बढ़ने के बाद अमेरिका को भारतीय निर्यात में लगभग 12 प्रतिशत की गिरावट आई थी,. भारतीय कृषि एक्सपोर्ट जो 2024 में अमेरिका को कुल 5.7 अरब डॉलर थे, इस गिरावट से खास तौर पर प्रभावित हुए थे।

pc- history.com