
इंटरनेट डेस्क। अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन डीसी में एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक यात्री विमान की सेना के हेली कॉप्टर से टक्कर हो गई। जिसमें 67 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा हैं की पायलट एयर ट्रैफिक कंट्रोल के साथ संपर्क में थे और अधिकारियों के सिग्नल के बाद ही अमेरिकन ईगल फ्लाइट 5342 देश की राजधानी के ऊपर व्यस्त हवाई क्षेत्र में रनवे पर उतरने की तैयारी कर रहा था। लेकिन, उसी वक्त यात्री विमान और सेना के एक हेलीकॉप्टर में भयानक टक्कर हो गई।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इसी दौरान दोनों विमानों में आग लग जाती है। ये हादसा अमेरिका में पिछले 16 सालों में हुआ सबसे भयानक हादसा था। इस टक्कर के बाद यात्री विमान आग का गोला बनकर पोटोमैक नदी में गिर गया।
इस मामले में अब जांच होगी। ये प्रक्रिया काफी लंबी चल सकती है, लेकिन विमानन विशेषज्ञों का कहना है, कि हादसे के पीछे कई फैक्टर्स हो सकते हैं, जिसमें टेक्नोलॉजी से लेकर इंसानी गलती तक होने की संभावना है।
pc- aajsamaaj.com