America-Ukraine: ट्रंप ने सुरक्षा गारंटी के तहत यूक्रेन में सेना भेजने से किया इनकार, वादा निकला हवाई
- byShiv
- 20 Aug, 2025

इंटरनेट डेस्क। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के बीच सोमवार को ही बड़ी चर्चा हुई और उसके तुरंत बाद ही ट्रंप अपने ही वादों से इस कदर पलटी मार गए की सब कुछ धरा धराया रह गया। ट्रंप ने एक बार फिर ऐसा ही करते हुए सुरक्षा गारंटी के तहत यूक्रेन में सेना भेजने से इनकार कर दिया है। यूक्रेन को सुरक्षा गारंटी देने पर इसी सोमवार को यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की और ट्रंप की मुलाकात हुई थी।
इस मुलाकात में यूक्रेन के सहयोगी यूरोपीय नेता भी शामिल हुए थे और उन्होंने सुरक्षा गारंटी देने के कदम को एक महत्वपूर्ण सफलता बताया है। हालांकि, ट्रंप अब इस फैसले से पलट गए हैं।
हालांकि, ट्रंप ने कहा कि सुरक्षा गारंटी समझौते के तहत कीव को हवाई सहायता देने के लिए वॉशिंगटन तैयार है। यह संघर्ष पर उनके प्रशासन की नीति में एक बदलाव होगा। रूस ने पहले ही चेतावनी दी है कि यूक्रेन में नाटो सैनिकों की तैनाती किसी भी बातचीत में एक रेड लाइन होगी।
pc-economist.com