Amit Shah: बजट के बाद गृहमंत्री शाह को क्यों देनी पड़ी पीएम मोदी और सीतारमण को बधाई, जान ले आप भी

इंटरनेट डेस्क। केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में आम बजट पेश किया। इस दौरान अलग-अलग क्षेत्रों के लिए उन्होंने कई घोषणाएं की। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत विभिन्न नेताओं ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर निर्मला सीतारमण और पीएम नरेंद्र मोदी को बजट के लिए बधाई दी है। 

बजट 2025 पर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा- बजट-2025 विकसित और हर क्षेत्र में श्रेष्ठ भारत के निर्माण की दिशा में मोदी सरकार की दूरदर्शिता का ब्लूप्रिंट है। किसान, गरीब, मध्यम वर्ग, महिला और बच्चों की शिक्षा, पोषण व स्वास्थ्य से लेकर हर क्षेत्र को समाहित करता यह बजट पीएम मोदी के आत्मनिर्भर भारत का रोडमैप है। प्रधानमंत्री मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को को बधाई देता हूँ।

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बजट 2025 पर कहा- यह आत्मनिर्भर भारत के निर्माण का बजट है। विकास की ललक, विश्वास की महक और विकसित भारत के निर्माण की तड़फ है। कृषि और किसानों के कल्याण पर सर्वाेच्च ध्यान दिया गया है।

pc- aaj tak