amitabh bachchan birthday: यह एक फिल्म टर्निंग प्वाइंट साबित हुई अमिताभ की लाइफ में, इसके बाद नहीं देखा पीछे मुड़कर
- byShiv sharma
- 11 Oct, 2024
इंटरनेट डेस्क। आज बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का जन्मदिन है। बच्चन आज 82 साल के हो चुके हैं और आज भी वो कई फिल्मों की शूटिंग कर रहे है। ऐसे में जब वो शुरू में ऑल इंडिया रेडियो में गए तो उनकी आवाज को नकार दिया गया था। लेकिन आज वो ही आवाज देश दुनिया में पहचानी जाती है। उसी आवाज के दम पर खास मुकाम बनाया है अमिताभ बच्चन ने।
यहा से शुरू हुआ था दौर
अमिताभ ने 1969 में एक एक्टर के तौर पर नहीं बल्कि नरेटर के तौर पर हिंदी सिनेमा में कदम रखा। एक्टर खुश थे कि 300 रुपए तो मिले। काफी संघर्ष के बाद मल्टीस्टारर सात हिंदुस्तानी 1969 में मिली। इसके लिए 5 हजार रुपए भी मिले। फिर 1971 में रेशमा और शेरा मिली। लेकिन वो मुकाम नहीं जिसकी दरकार थी। तभी जिंदगी में फिल्म आनंद ने दस्तक दी और अमिताभ सबके चहेते बन गए।
इस फिल्म ने बदल ली लाइफ
अमिताभ को एक ऐसी फिल्म मिली जो उनके लिए टर्निंग प्वाइंट साबित हुई और यह थी 1973 की जंजीर, यहां से बॉलीवुड को अपना एंग्री यंग मैन मिला। इसके बाद अमिताभ ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। एक से बढ़कर एक ऐसी फिल्में की जिन्होंने इनकी काबिलियत को साबित किया। सौदागर, दीवार, शोले, लावारिस, चुपके चुपके, नमक हलाल, नमक हराम, नास्तिक, कालिया, खुद्दार, शराबी, डॉन जैसी फिल्मों के जरिए बॉलीवुड इंडस्ट्री के मयार को ऊंचा रखा।
pc- lokmattimes.com