Arvind Kejriwal: दिल्ली शराब घोटाले के पैसे को लेकर केजरीवाल आज करेंगे खुलासा, पत्नी ने किया दावा

इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों के पहले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ईडी की कस्टडी में हैं और लगभग एक सप्ताह का समय हो चुका है। बता दें की दिल्ली की शराब नीति घोटाले में उन्हें गिरफ्तार किया गया है। वहीं अब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का दिल्ली और देशवासियों के लिए संदेश लेकर पत्नी सुनीता केजरीवाल बुधवार को एक बार फिर मीडिया के सामने आईं।

मीडिया रिपाटर्स की माने तो सुनीता ने मीडिया के सामने कहा की अरविंद केजरीवाल ने एक बात कही हैं कि तथाकथित शराब घोटाले की जांच में ईडी ने दो साल में 250 से ज्यादा रेड की हैं। वे इस तथाकथित शराब घोटाले का पैसा ढूंढ रहे हैं, लेकिन अभी तक एक पैसा भी नहीं मिला। ईडी ने मनीष सिसोदिया, संजय सिंह और सत्येंद्र जैन के यहां भी रेड डाली पर पैसा नहीं मिला। ईडी ने हमारे घर भी रेड डाली, जिसमें उन्हें मात्र 73,000 रुपये मिले, इसलिए यह सवाल उठता है कि फिर इस तथाकथित शराब घोटाले का पैसा कहां है। 

मीडिया रिपोटर्स की माने तो सुनीता केजरीवाल ने कहा की सीएम अरविंद केजरीवाल इस बात का खुलासा 28 मार्च को कोर्ट के सामने करेंगे। वे पूरे देश को सबूत के साथ सच बताएंगे कि इस घोटाले का पैसा कहां है। सुनीता ने देशवासियों से हाथ जोड़कर कहा कि केजरीवाल बहुत सच्चे, देशभक्त, निडर और साहसी व्यक्ति हैं। आप सभी उनकी लंबी आयु, सेहत और सफलता की कामना करें।

pc- india today